scorecardresearch
Thursday, 30 May, 2024
होमदेश‘आप’ नीत नगर निगम कूड़े के पहाड़ों को समतल करने के लिए तेज़ी से काम सुनिश्चित करेगा: सिसोदिया

‘आप’ नीत नगर निगम कूड़े के पहाड़ों को समतल करने के लिए तेज़ी से काम सुनिश्चित करेगा: सिसोदिया

Text Size:

(तस्वीर समेत)

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) नीत दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सुनिश्चित करेगा कि राष्ट्रीय राजधानी के लैंडफिल स्थलों पर काम में तेजी आए और उसके पार्षद दिल्ली को सबसे साफ राजधानी बनाने की दिशा में काम करेंगे।

सिसोदिया ने महापौर पद के लिए ‘आप’ उम्मीदवार शैली ओबरॉय और उपमहापौर पद के लिए पार्टी प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल के साथ ओखला लैंडफिल स्थल का दौरा कर वहां किए जा रहे काम की प्रगति का मुआयना किया।

सिसोदिया ने कहा, “ शपथ लेने से पहले ही ‘आप’ के पार्षदों ने काम शुरू कर दिया है। हमने ओखला लैंडफिल स्थल का दौरा किया और यहां अब तक की प्रगति का निरीक्षण किया। काम में तेजी लाने की जरूरत है और मुझे उम्मीद है कि छह जनवरी के बाद आप पार्षद इसे अवश्य सुनिश्चित करेंगे। कूड़े के पहाड़ों की ऊंचाई कम करने के लिए हमें हर हफ्ते लैंडफिल स्थलों का दौरा करने की जरूरत है।”

एमसीडी पर 15 साल तक शासन करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुए सिसोदिया ने कहा कि ‘आप’ को लैंडफिल स्थल खत्म करने में 15 साल नहीं लगेंगे।

उन्होंने कहा, “ एमसीडी में भाजपा 15 साल से सत्ता में थी, फिर भी वह कूड़े के पहाड़ों को लेकर कुछ नहीं कर सकी। लैंडफिल स्थलों पर कूड़ा निस्तारण मशीनों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि काम में तेजी लाई जा सके। अब तक (एमसीडी में) पिछली सरकार ने इन स्थलों को हटाने के नाम पर दिल्ली की जनता को केवल धोखा दिया था।”

सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी में पिछली सरकार ने गाज़ीपुर, ओखला और भलस्वा में लैंडफिल स्थलों को साफ करने को प्राथमिकता नहीं दी, इसलिए बीते 15 साल में इनकी ऊंचाई बढ़ती गई और ‘आप’ कूड़े के पहाड़ों को समतल करने के लिए अपनी ‘कार्य योजना’ के साथ तैयार है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “ महापौर व उपमहापौर के चुनाव के बाद शहर को कूड़े के पहाड़ों से मुक्त कराने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर काम करेगी।”

उन्होंने कहा कि ‘आप’ की दृष्टि दिल्ली को दुनिया की सबसे स्वच्छ राजधानी बनाने की है और एमसीडी में उनके पार्षद इसके लिए काम करेंगे।

सिसोदिया ने कहा, “ ‘हमारी दृष्टि दिल्ली को दुनिया की सबसे स्वच्छ और सबसे सुंदर राजधानी बनाने की है। एमसीडी में हमारा काम न केवल इन लैंडफिल स्थलों के आसपास रहने वाले लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा, बल्कि उनके जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार करेगा।’

भाषा नोमान अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments