पणजी, 20 नवंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को गोवा के राज्यपाल अशोक गजपति राजू से मुलाकात की और मांग की कि ‘बढ़ते अपराधों’ के बीच राज्य में एक ‘पूर्णकालिक गृह मंत्री’ होना चाहिए।
गृह विभाग अभी मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के पास है।
आप विधायक वेन्जी विएगास, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वाल्मीकि नाइक और अन्य नेताओं ने दोपहर में राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा।
यह बैठक मंगलवार रात वास्को में सातवीं मंजिल के एक अपार्टमेंट में हुई डकैती की घटना के बाद हुई। डोना पाउला और मापुसा में ऐसी ही घटनाओं के बाद यह राज्य में तीसरी बड़ी डकैती थी।
विएगास ने पत्रकारों को बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में बताया और उनसे अनिरोध किया कि वह बढते अपराध को देखते हुए सरकार को ‘पूर्णकालिक गृह मंत्री’ नियुक्त करने का निर्देश दें।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
