scorecardresearch
Tuesday, 25 June, 2024
होमदेशदिल्ली में आप नेता जलसंकट दूर करने के बजाय नाटक कर रहे हैं : भाजपा

दिल्ली में आप नेता जलसंकट दूर करने के बजाय नाटक कर रहे हैं : भाजपा

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने शनिवार को आम आदमी पार्टी पर राष्ट्रीय राजधानी में लोगों के समक्ष जल संकट के समाधान के लिए पाइपलाइनों में रिसाव एवं चोरी के मुद्दों का समाधान करने के बजाय नाटक करने का आरोप लगाया।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में कहा, ‘अतिरिक्त पानी के लिए यमुना नदी बोर्ड से संपर्क करने के दिल्ली सरकार को उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देश के बावजूद आप अब केंद्रीय जल मंत्री सी आर पाटिल से संपर्क करने का एक नया राजनीतिक नाटक रच रही है।’

उन्होंने कहा कि यह समझ से परे है कि आप नेता टैंकर माफिया द्वारा पानी की चोरी और रिसाव के मुद्दों को ठीक करने के बजाय दिल्ली में जल संकट पर नाटक क्यों कर रहे हैं।

सचदेवा ने कहा, ‘दिल्लीवासी यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आप विधायक केंद्रीय जल मंत्री से क्यों संपर्क कर रहे हैं जबकि उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि केवल ऊपरी यमुना नदी बोर्ड ही दिल्ली को अतिरिक्त पानी दे सकता है।’

दिल्ली विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक दिलीप पांडे ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आप विधायकों ने पाटिल को एक पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी के बीच उत्पन्न जल संकट के समाधान के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

भाषा

योगेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments