scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशरोहिणी झुग्गी अग्निकांड को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर साधा निशाना, भाजपा ने किया पलटवार

रोहिणी झुग्गी अग्निकांड को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर साधा निशाना, भाजपा ने किया पलटवार

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) दिल्ली प्रदेश के आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने रविवार को रोहिणी की झुग्गी बस्ती में आग लगने की घटना पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की ओर से की गयी कार्रवाई को लेकर सतारुढ़ पार्टी पर निशाना साधा।

रविवार को हुई इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई थी।

भाजपा ने भारद्वाज पर सोशल मीडिया मंच एक्स के माध्यम से ‘भड़काऊ’ बयान देकर स्थिति को बिगाड़ने का आरोप लगाया।

भारद्वाज ने कहा कि रोहिणी में 400 झुग्गियां ‘भस्म’ हो गईं लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और स्थानीय विधायक व मंत्री रविंद्र इंद्राज मौके पर नहीं पहुंचे।

उन्होंने दमकल और पुलिस विभागों की कार्रवाई में देरी का भी आरोप लगाया और पूछा कि उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई।

उन्होंने एक बयान में कहा कि ‘स्थानीय निवासियों का दावा है कि आग जानबूझकर लगाई गई ताकि भू-माफिया झुग्गी बस्ती की जमीन पर कब्जा कर सके।’

वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सांसद योगेंद्र चंडोलिया और मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह प्रभावित लोगों से मिले और राहत कार्यों का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि आग तेज हवाओं के कारण तेजी से फैली, जिससे करीब 800 झुग्गियां जल गईं और दो बच्चों की जान चली गई।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि आप नेता सोशल मीडिया पर ‘उकसाऊ बयान’ देकर राजनीति कर रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता स्वयं राहत कार्यों की निगरानी कर रही हैं।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments