चंडीगढ़, सात जून (भाषा) कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बुधवार को कहा कि पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) उन पर निराधार आरोप लगा रही है।
उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश को लेकर आप का समर्थन नहीं करने की वकालत की।
बाजवा ने वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा समेत आप नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया।
चीमा ने आरोप लगाया है कि आप विधायक लाभ सिंह उगोके के खिलाफ अपने कथित बयानों से बाजवा ने दलित समुदाय का अपमान किया है।
बाजवा आम आदमी पार्टी नेताओं के निशाने पर हैं। आप नेता ने आरोप लगाया था कि पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता ने किसी समय मोबाइल सही करने की दुकान चलाने वाले उगोके का ‘‘मजाक उड़ाया’’ था।
भाषा वैभव नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.