तरन तारन (पंजाब), 30 अक्टूबर (भाषा) पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार राज्य में गैंगस्टर संस्कृति को समाप्त करने में “विफल” रही है।
तरन तारन सीट पर 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार करनबीर सिंह बुर्ज के लिए प्रचार के दौरान वडिंग ने कहा कि गैंगस्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, अन्यथा वे पंजाब को अराजक और कानूनविहीन राज्य में बदल सकते हैं।
उन्होंने कहा, “हम पंजाब को ‘जंगलराज’ में नहीं बदलने दे सकते, और अगर तुरंत सख्त कदम नहीं उठाए गए तो ऐसा होना तय है।”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस की सरकार बनने के बाद, हम राज्य से अपराध और गैंगस्टर संस्कृति को खत्म करने के लिए समयसीमा निर्धारित करेंगे।”
इस बीच, शिअद (शिरोमणि अकाली दल) की नेता हरसिमरत कौर बादल ने लोगों से उनकी पार्टी का समर्थन करने की अपील की। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) को चुनौती दी कि वे राज्य के लिए किए गए एक भी अच्छे काम को बताएं।
बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल ने शिअद उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा के समर्थन में कई जनसभाएं कीं।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 2027 में सत्ता में आने पर किसानों और गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के दायरे का विस्तार करेगी।
तरन तारन उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। तरन तारन विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी के विधायक कश्मीर सिंह सोहल के जून में निधन के बाद खाली हुई है।
भाषा नोमान रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
