नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि पंजाब में आप ने मुफ्त बिजली का अपना पहला चुनावी वादा पूरा कर दिया है, क्योंकि वह अन्य दलों की तरह झूठे वादे नहीं करती है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा कि पंजाब सरकार राज्य में भ्रष्टाचार को खत्म करके उसे प्रगति के पथ पर लाकर ‘‘पैसे बचाएगी।’’
केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘‘हमने अपना पहला वादा पूरा किया। हम जो कहते हैं, करते हैं। दूसरी पार्टियों की तरह झूठे वादे नहीं करते। अब साफ नीयत वाली ईमानदार, देशभक्त सरकार आ गयी है। भ्रष्टाचार खत्म करके पैसे बचायेंगे। पंजाब की तरक्की में पैसे की कमी नहीं होने देंगे।’’
इससे पहले दिन में, मान ने एक जुलाई से राज्य के हर घर को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की। चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मान ने यह भी कहा कि औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में कोई वृद्धि नहीं होगी, जबकि कृषक समुदाय को मुफ्त बिजली जारी रहेगी।
राज्य के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने शनिवार की सुबह आए विभिन्न समाचार पत्रों में घोषणा का विज्ञापन दिया है।
आप के राज्यसभा सदस्य और पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने मान को पार्टी के पहले चुनावी वादे को पूरा करने के लिए बधाई दी और राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए ‘‘सही व्यक्ति’’ चुनने के लिए केजरीवाल की सराहना की। यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में सवालों का जवाब देते हुए चड्ढा ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और कांग्रेस नेताओं पर सवाल उठाने और संदेह करने को लेकर निशाना साधा।
आप के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मुझे उनके सवालों का जवाब देने की जरूरत नहीं है। पंजाब के लोगों ने उन्हें बहुत अच्छा जवाब दिया है।’’ चड्ढा ने कहा, ‘‘मैं केवल उन्हें बताना चाहता हूं…बस देखते रहो कि यह सरकार कितना काम करती है।’’
राज्य की वित्तीय स्थिति बारे में पूछे जाने पर चड्ढा ने कहा कि पंजाब सरकार के पास पंजाब के लोगों से किए गए ‘‘सभी वादों’’ को पूरा करने को लेकर एक ‘‘उद्देश्य योजना’’ तैयार है।
आप नेता ने कहा कि शिअद और कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों ने पंजाब को ‘बदहाल स्थिति’ में पहुंचा दिया। उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब को एक बार फिर समृद्ध और खुशहाल बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी।’’
पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान मुफ्त बिजली आम आदमी पार्टी के प्रमुख चुनावी वादों में से एक थी, और इसकी घोषणा सबसे पहले केजरीवाल ने पिछले साल जून में की थी।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.