नयी दिल्ली, 30 सितम्बर (भाषा) दिल्ली में गिरोहों से संबंधित जबरन वसूली के मामलों में तेज वृद्धि और कथित रूप से बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चर्चा के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना से तत्काल मुलाकात की मांग की।
‘आप’ विधायकों ने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कहा कि वे दिल्ली में गिरोह-संबंधी हिंसा और जबरन वसूली में हाल ही में हुई वृद्धि से चिंतित हैं।
शहर के विभिन्न भागों में व्यापारियों को निशाना बनाकर गोलीबारी किए जाने की तीन घटनाएं सामने आने के बाद विधायकों ने यह मांग की है।
पुलिस के अनुसार, पिछले सप्ताह राजधानी में गोलीबारी की तीन घटनाएं हुईं। पश्चिमी दिल्ली के नारायणा में एक कार शोरूम के अलावा दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में एक होटल और मिठाई की दुकान में गोलीबारी हुई। ये सभी घटनाएं गिरोहों की जबरन वसूली की गतिविधियों से जुड़ी हुई हैं।
पत्र में कहा गया है, ‘हम, विधानसभा के सदस्य, दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति और गिरोह-संबंधी गतिविधियों में खतरनाक वृद्धि से बेहद चिंतित हैं, जो कि व्यापारियों/घरों पर गोलीबारी की तीन घटनाओं से स्पष्ट हो चुका है।’
भाषा
जोहेब नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.