scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशसर्वदलीय बैठक में ‘आप’ ने एमएसपी गारंटी कानून और पेगासस पर चर्चा की मांग की

सर्वदलीय बैठक में ‘आप’ ने एमएसपी गारंटी कानून और पेगासस पर चर्चा की मांग की

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) संसद के बजट सत्र के दौरान सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने सर्वदलीय बैठक में पेगासस स्पाइवेयर का मुद्दा उाठाते हुए इस पर चर्चा की मांग की।

न्यूयॉर्क टाइम्स की हालिया रिपोर्ट के बाद पेगासस मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वर्ष 2017 में भारत ने इजराइल के साथ दो अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य के रक्षा सौदे के तहत पेगासस स्पाइवेयर को खरीदा था। बैठक के दौरान आप ने मांग की कि महात्मा गांधी के ‘अपमान’ पर रोक लगाने के लिए कदम उठाया जाना चाहिए। इसके अलावा आप ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानून बनाने की मांग की।

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में से दिल्ली के हिस्से के 12 हजार करोड़ रुपये के मामले को सुलझाने की मांग की। सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष एमएसपी गारंटी कानून, महात्मा गांधी का अपमान बंद करने और दिल्ली को जीएसटी में से 12 हजार करोड़ का हिस्सा देने और पेगासस मामले पर चर्चा कराने की मांग की गई।’’ सोमवार से शुरू हुआ बजट सत्र आठ अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान 12 फरवरी से 13 मार्च तक अवकाश रहेगा।

भाषा संतोष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments