scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशAAP का दावा- गृह मंत्रालय के आदेशों पर केजरीवाल को किया गया हाउस अरेस्ट, पुलिस ने बताया सामान्य तैनाती

AAP का दावा- गृह मंत्रालय के आदेशों पर केजरीवाल को किया गया हाउस अरेस्ट, पुलिस ने बताया सामान्य तैनाती

आम आदमी पार्टी ने कहा कि किसान आंदोलन का समर्थन करने की वजह से भाजपा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को हाउस अरेस्ट किया.

Text Size:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गृह मंत्रालय के आदेशों पर हाउस अरेस्ट किया गया है.

पार्टी ने कहा कि किसान आंदोलन का समर्थन करने की वजह से भाजपा ने मुख्यमंत्री को हाउस अरेस्ट किया. गौरतलब है कि दिल्ली के सिंघु बॉर्डर जाकर मुख्यमंत्री ने सोमवार को प्रदर्शन कर रहे किसानों से मुलाकात की थी और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया था.

हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस दावे को नकारा है. उत्तरी दिल्ली के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने कहा कि आप और किसी अन्य पार्टी के बीच टकराव से बचने के लिए यह सामान्य तैनाती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को नज़रबंद नहीं किया गया है.

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा, ‘केंद्र का पूरा दबाव था कि किसानों को दिल्ली स्टेडियम में जेल बनाकर कैद कर दिया जाए, किसान आंदोलन कुचल दिया जाए. जबसे मुख्यमंत्री ने किसानों का साथ दिया, केंद्र सरकार बौखला गई है. हम किसानों का साथ नहीं छोड़ेंगे, वो हमारे अन्नदाता हैं.’

उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार डर रही है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों के समर्थन में आज जरूर निकलेंगे. किसानों को समर्थन ना मिले, इसी प्रयास में कल से भाजपा के नेता मुख्यमंत्री के दरवाज़े को रोके बैठे हैं और दिल्ली पुलिस ने बैरिकैड लगा दिए हैं.’

भारद्वाज ने दावा किया कि केंद्र सरकार देश के किसानों से डरी हुई है, मगर घमंड इतना है कि उनकी जायज मांग भी नहीं मानेंगे. उन्होंने कहा कि जब से केजरीवाल किसानों से मिलकर आए है, दिल्ली पुलिस ने घर को घेर लिया है. मुख्यमंत्री अपने घर में लगभग बंदी बनाए गए हैं.

बता दें कि किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच छठे दौर की वार्ता 9 दिसंबर को होनी है. इससे पहले हो चुकी पांच बार बातचीत बेनतीजा रही हैं.

आप नेता संजय सिंह ने भी ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर हाउस अरेस्ट किया गया है.

share & View comments