scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशAAP का बड़ा आरोप- MCD दिल्ली में BJP नेताओं की फ्री में होर्डिंग्स लगा रही, लूट रही जनता का 2600 करोड़

AAP का बड़ा आरोप- MCD दिल्ली में BJP नेताओं की फ्री में होर्डिंग्स लगा रही, लूट रही जनता का 2600 करोड़

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा आम आदमी पार्टी आज ट्विटर पर एक कैंपेन चलाएगी. बिल दिखाओ भाजपा, जिसमें हम बीजेपी को चैलेंज करेंगे कि आप इन होर्डिंग्स के बिल दिखाएं. 

Text Size:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर दिल्ली में 2600 करोड़ के होर्डिंग घोटाले का आरोप लगाया है. आप नेता सौरभ भारद्वाज शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा दिल्ली भर में एमसडी भाजपा नेताओं के होर्डिंग फ्री में लगा रही है, इससे दिल्ली वालों का 26,00 करोड़ लूटा जा रहा है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा दिल्ली भर में होर्डिंग लगाने के लिए एमसीडी ने बीजेपी से एक पैसा भी नहीं लिया है, लेकिन वे नागिरकों पर हाउस टैक्स, पार्किंग टैक्स, प्रोफेशनल टैक्स ने पर भारी चार्ज कर रहे हैं.

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने पंचशील पार्क, अरविंदों मार्ग, चिराग दिल्ली वगैरह समेत भाजपा नेताओं के होर्डिंग्स प्रोजेक्टर पर दिखाए. उन्होंने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि अगर दिल्ली में भाजपा ने 500 होर्डिंग लगाए हैं और एक का मासिक किराया 1 लाख भी मान लें तो वह उनके बिल दिखाएं कि 5 करोड़ का बिल उसने किसके नाम से दिया है.

आप नेता ने कहा कि दिल्ली में एमसीडी की सड़कें छोड़ दी जाएं तो पीडब्ल्यूडी की दिल्ली में 1100 किमी सड़कें हैं. होर्डिंग दोनों तरफ लगते हैं लिहाजा सड़क की लंबाई 2200 किमी होती है. एक किमी. पर कम से कम 5 होर्डिंग्स का हिसाब लगाएं जिसमें होर्डिंग की कीमत कम से कम 1 लाख मानें तो यह कुल 2600 करोड़ रुपये होता है. हालांकि कुछ होर्डिंग्स की कीमत डेढ़ लाख से 2 लाख भी होती है.

उन्होंने सवाल किया कि क्या दिल्ली में आपने इन होर्डिंग्स को देखा है. क्या आप जानते हैं कि बीजेपी ने इसके लिए एमसीडी को एक रुपया भी नहीं चुकाया, जो कि लगभग 2600 करोड़ रुपये होते हैं.

भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली की हर सड़क पर भ्रष्टाचार का सबूत खड़ा किया है और दिल्ली का हर नागरिक भाजपा के भ्रष्टाचार का गवाह है. यह खुल्लमखुल्ला, दिनदहाड़े किया जा रहा है. दिल्ली में जितने भी होर्डिंग्स लगते हैं वह दिल्ली एमसीडी की पेड साइट पर लगते हैं. भाजपा का नेता का जन्मदिन हो, कोई मंत्री बन गया, सदन में कोई नेता बन गया हो तो ऐसे हर आदमी के होर्डिंग एमसीडी के पेड साइट पर लगे होते हैं.

उन्होंने कहा कि ये करोड़ों रुपये के होर्डिंग्स भाजपा के नेता मुफ्त में लगाते हैं. एमसीडी को इससे एक रुपये का भी फायदा नहीं हो रहा है.

भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने कुछ जगहों पर अपने कार्यकर्ताओं को भेजकर इनकी फोटो ली और उन पर जीपीएस लोकेशन की मुहर लगाई है. भाजपा नेताओं जिनमें, आदेश गुप्ता, रमेश बिधूड़ी, मीनाक्षी लेखी के होर्डिंग्स लगे हैं वे उनकी रसीद दिखाएं. ताकि पता चल सके इनके लिए कितना पैसा चुकाया गया है.

आप नेता ने कहा कि इस तरह भाजपा ने पूरे दिल्ली में सकड़ों होर्डिंग्स लगाए हैं. वह जानना चाहते हैं कि आप ने इन होर्डिंग्स का बिल कब दिया है, और दिया तो उसका बिल दिखाएं.

अगर यह भी मान लें कि ये होर्डिंग्स 6 महीने ही लगते हैं तो भी 1320 करोड़ रुपये होते हैं. यानि कि एमसीडी सालाना 1320 करोड़ जो कमा सकती है उसे गंवा रही है. वह जानना चाहते हैं कि पिछले फाइनेंसियल ईयर में इन्होंने कितना पैसा कमाया. हैरानी होगी कि इन्होंने कोई पैसा नहीं कमाया है.

भारद्वाज ने कहा कि इनके टेंडर नहीं किए गए हैं. वेंडर्स सेटिंग कर रखी है कि कुछ दिन आप हमारी होर्डिंग लगाइए और कुछ दिन आप प्राइवेट होर्डिंग लगाइए. जो पैसा आए आप उसे अपनी जेब में रख लो क्योंकि पैसा सरकार को तो देना नहीं है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा के इन हजारों होर्डिंग्स को लेकर आम आदमी पार्टी आज ट्विटर पर एक कैंपेन चलाएगी. बिल दिखाओ भाजपा, बिल दिखाओ बीजेपी. जिसके अंदर हम बीजेपी को चैलेंज करेंगे कि आप इन होर्डिंग्स के बिल दिखाएं.

उन्होंने कहा कि कम से कम भाजपा एक ही साल के बिल दिखाए और बताए कि उसने कितना बिल दिया है. हम आदेश गुप्ता, मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी जैसे नेताओं के नाम टैग कर करके पूछेंगे कि अगर आपने इसे लीगल तरीके से लगाया है तो इनके बिल ट्विटर पर डाल दें और दिल्ली वालों को बताएं कि आपने पैसे दिए हैं या लूट हो रही है.

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने नॉर्थ, ईस्ट, साउथ एमसीडी की कुछ सड़कों की रेकी की है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी दिल्ली वालों का पैसा लूट रही है.

जो पैसा नगर निगम कर्मियों, डॉक्टरों, नर्सों को देने में इस्तेमाल होना चाहिए था भाजपा उन्हें नहीं दे रही है.

share & View comments