scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेश‘आप’ ने कांग्रेस पर लगाया भाजपा से मिलीभगत का आरोप, ‘इंडिया’ गठबंधन से निकलवाने की धमकी दी

‘आप’ ने कांग्रेस पर लगाया भाजपा से मिलीभगत का आरोप, ‘इंडिया’ गठबंधन से निकलवाने की धमकी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’ की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए भाजपा से मिलीभगत करने का आरोप लगाया।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि कांग्रेस की हरकतों की वजह से इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन की एकता को नुकसान हो रहा है।

सिंह ने कहा, “हमने हरियाणा चुनाव के दौरान कांग्रेस के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला। कांग्रेस फिर भी भाजपा की तरह काम कर रही है। कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची देखें तो लगता है कि जैसे भाजपा के कार्यालय में बनी हो।”

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता अजय माकन और संदीप दीक्षित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय ‘आप’ को निशाना बना रहे हैं।

सिंह ने कहा, “अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को राष्ट्र-विरोधी कहकर सभी सीमाएं लांघ दीं। अतीत में कांग्रेस के लिए प्रचार करने के बावजूद अब केजरीवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जबकि कांग्रेस ने भाजपा के किसी नेता के खिलाफ एक भी प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई।”

आतिशी ने भी इसी तरह की बात कहते हुए दावा किया कि कांग्रेस आप को कमजोर करने पर तुली हुई है।

उन्होंने कहा, “यह बात पक्की है कि संदीप दीक्षित और फरहाद सूरी जैसे कांग्रेस उम्मीदवारों को भाजपा का समर्थन मिल रहा है। यह मिलीभगत इंडिया गठबंधन के प्रति कांग्रेस की प्रतिबद्धता पर प्रश्न खड़े करती है।”

‘आप’ ने माकन और कांग्रेस के अन्य नेताओं के खिलाफ 24 घंटे में अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि अगर कोई कदम नहीं उठाया गया तो वह कांग्रेस को ‘इंडिया’ गठबंधन से बाहर निकालने के लिए दबाव बनाएगी।

सिंह ने कहा, “हम गठबंधन के अन्य दलों से कांग्रेस को बाहर निकालने का अनुरोध करेंगे।”

दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments