नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को गुरु नानक के रूप में दिखाने वाला पोस्टर ‘पूरी तरह से फर्जी और एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) से बना’ है। यह जानकारी अभिनेता के एक प्रवक्ता ने सोमवार को दी।
सोशल मीडिया पर यह पोस्टर वायरल हो गया था।
पोस्टर में आमिर को ‘गुरु नानक’ के रूप में दिखाया गया है और साथ ही कहा गया है कि टीजर ट्रेलर जल्द ही जारी किया जाएगा।
एक बयान में अभिनेता के प्रवक्ता ने प्रशंसकों से सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से सावधान रहने को कहा।
प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘आमिर खान को गुरु नानक के रूप में दिखाने वाला पोस्टर पूरी तरह से फर्जी है और एआई द्वारा बनाया गया है। आमिर खान का ऐसी किसी फिल्म से कोई संबंध नहीं है। वह गुरु नानक का बहुत सम्मान करते हैं और कभी भी किसी अपमानजनक चीज का हिस्सा नहीं होंगे। कृपया फर्जी खबरों पर विश्वास न करें।’
पिछले साल, लोकसभा चुनाव से पहले आमिर का एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह जुमलों से दूर रहने की बात कह रहे थे।
भाषा
नोमान नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.