scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशदिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची पर आम आदमी पार्टी की पीएसी बैठक करेगी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची पर आम आदमी पार्टी की पीएसी बैठक करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा करने के वास्ते आम आदमी पार्टी (आप) की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बृहस्पतिवार को बैठक होने की उम्मीद है। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

आप की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था पीएसी की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल करते हैं। पीएसी की बैठक पार्टी कार्यालय में होगी, जिसमें चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी।

केजरीवाल ने पहले कहा था कि चुनाव के लिए टिकट काम, जनता की राय और संभावित उम्मीदवारों की जीत की संभावनाओं के आधार पर वितरित किए जाएंगे।

2020 में हुए पिछले चुनाव में आप ने 70 विधानसभा सीट में से 62 सीट जीती थी।

भाषा

सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments