चंडीगढ़, एक फरवरी (भाषा) पंजाब में आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को 2022-23 के केंद्रीय बजट की आलोचना की और कहा कि इसमें आम आदमी और मध्यम वर्ग के लोगों को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने बजट को किसानों के लिए हितकारी और कृषि क्षेत्र में एक नए युग का सूत्रपात करने वाला बताया है।
‘आप’ के पंजाब अध्यक्ष एवं संगरूर से सांसद भगवंत मान ने कहा कि केंद्र सरकार अपने “कॉरपोरेट दोस्तों का इतना ध्यान रखती है” कि उसने बजट में आम आदमी और मध्यम वर्ग को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया।
मान ने एक बयान में कहा, “पंजाब के लिए कोई विशेष पैकेज नहीं दिया गया और न ही देश के किसानों को। यह इसका सबूत है कि भाजपा नीत केंद्र सरकार उन लोगों से बदला ले रही है।”
भाषा यश सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.