नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर झुग्गीवासियों को मकान देने का वादा पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए सोमवार को दावा किया कि आवास योजना के तहत दिल्ली सरकार को बड़ी रकम का भुगतान करने के बावजूद झुग्गीवासियों को मकान नहीं मिले हैं।
नयी दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार वर्मा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उनके उस दावे के लिए निशाना साधा जिसमें केजरीवाल ने कहा था कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो वह शहर की सभी झुग्गियों को ध्वस्त कर देगी।
प्रवेश वर्मा केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
भाजपा नेता ने कहा,‘‘आम आदमी पार्टी ने चुनावी प्रक्रिया का मजाक उड़ाया है। वे बार-बार झूठ बोल रहे हैं, दिल्ली के लोगों को गुमराह कर रहे हैं, विशेष रूप से झुग्गियों में रहने वाले गरीबों को गुमराह किया जा रहा है।’’
वर्मा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि जो गरीबों के घर तोड़कर अपना शीश महल बना रहे हैं, क्या वे इन लोगों को घर नहीं देंगे?’’
भाजपा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले के नवीनीकरण को लेकर केजरीवाल और उनकी पार्टी पर लगातार कटाक्ष कर रही है तथा इस पर किए गए ‘अधिक खर्च’ के कारण इसे ‘शीश महल’ करार दे रही है।
वर्मा ने आरोप लगाया कि कई झुग्गीवासियों ने आवास योजना के तहत एक लाख रुपये तक का भुगतान किया है, लेकिन उन्हें वादे के अनुसार मकान नहीं मिले हैं और दिल्ली सरकार अपना वादा पूरा करने में विफल रही है।
वर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में कुछ दस्तावेज पेश किए, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें आरटीआई आवेदनों के माध्यम से प्राप्त किया गया था, जिनसे पता चलता है कि सरकार ने योजना के तहत पैसा तो ले लिया, लेकिन वादा किए गए फ्लैट आवेदकों को कभी नहीं दिए गए। इस दौरान संवाददाता सम्मेलन में कुछ झुग्गीवासी भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर केजरीवाल अपना वादा पूरा नहीं कर सकते तो मुझे लगता है कि उन्हें यह चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।’’
वर्मा ने कुछ ऐसे दस्तावेज भी दिखाए जिनसे कथित तौर पर संकेत मिलता है कि झुग्गियों को ध्वस्त करने का काम आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा किया गया था।
भाषा रवि कांत रवि कांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.