scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशऐसी बेरोज़गारी में जनता के पैसे से एनआरसी वालों के लिए 'कॉलोनी' बना रही है भाजपा : आप

ऐसी बेरोज़गारी में जनता के पैसे से एनआरसी वालों के लिए ‘कॉलोनी’ बना रही है भाजपा : आप

असमस में एनआरसी से बाहर हुए लोगों के लिए एक डिटेंशन सेंटर बनाया जा रहा है. ये डिटेंशन सेंटर सात फुटबॉल मैदानों के जितना बड़ा है.

Text Size:

नई दिल्ली/लखनऊ : देश की राजधानी दिल्ली में सरकार चला रही अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार और भाजपा द्वारा चलाई जा रही राज्य सरकारों पर हमला बोला है. आप ने अर्थव्यवस्था से लेकर एनआरसी जैसे मुद्दों पर भाजपा को घेरा है. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि देश मंदी की मार झेल रहा है और चर्चा मंदिर-मस्जिद और अगड़े-पिछड़े जैसे विषयों पर हो रही है.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अपने राज्य में असम की तरह एनआरसी लागू करने की बात कही थी. इस पर आप का कहना है, ‘आपने असम में रह रहे मूल नागरिकों को विदेशी घोषित कर दिया और अब कह रहे हैं यूपी में भी एनआरसी लाएंगे, बिल्कुल मज़ाक बना रखा है. देश भुखमरी से जूझ रहा है और भाजपा 19 लाख़ लोगों के लिए ‘कॉलोनी’ बनाकर रहने और खाने का इंतजाम करेगी वो भी आम जनता के टैक्स के पैसे से.’

एनआरसी से बाहर हुए लोगों के लिए बन रहा भारत का पहला ऐसा डिटेंशन सेंटर

आपको बता दें कि संजय सिंह जिसे ‘कॉलनी’ बता रहे हैं वो असम में बनाया जा रहा डिटेंशन सेंटर यानी कैदखाना है. इसमें एनआरसी से बाहर किए लोगों को कैद किया जाएगा. अवैध प्रवासियों के लिए यह अपनी तरह का पहला डिटेंशन सेंटर होगा. एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इस डिटेंशन सेंटर का साइज़ सात फुटबॉल के मैदानों के बराबर होगा. एनआरसी के अंतिम सूची में असम के 19 लाख़ से अधिक लोग अपना नाम शामिल नहीं करवा पाए हैं. सूबे के गोलपाड़ा में बन रहे इस कैदखाने में 3000 के करीब लोगों को कैद किया जा सकता है.

दिसंबर तक बनकर तैयार होने वाले इस कैदखाने पर तंज कसते हुए संजय सिंह ने कहा कि एक तरफ देश में लोगों के पास नौकरी नहीं है, वहीं दूसरी तरफ सरकार 19 लाख़ लोगों को देश के नागरिकों के टैक्स के पैसे से कैद करके उन्हें रहने-खाने की व्यवस्था देने वाली है. उन्होंने इसी का हवाला देते हुए उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में एनआरसी लागू किए जाने की निंदा की.

योगी सरकार के 30 महीने पूरे होने पर आप का कहना है कि राज्य में आठ से 10 साल की बच्चियों तक से रेप हो रहा है और एनकाउंटर से लेकर लूट तथा हत्याओं की ख़बरें रोज़ाना ही आती रहती हैं. संजय सिंह ने कहा, ‘अगस्त के महीने में तो बच्चे मरते हैं’ जैसे संवेदनहीन बयान वाले राज्य के मुखिया योगी बाबा खुश हो सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘योगी बाबा का नारा है नमक रोटी खिलाएंगे-मन्दिर वहीं बनाएंगे.’

मंदी पर भी आप ने बोला जमकर हमला

आप की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिछले दिनों ऑटो सेक्टर में बेरोजगार हुए लाख़ों लोगों का भी मुद्दा उठाया गया. ये भी कहा गया कि बड़े पैमाने पर खनन से लेकर पारले और अशोक लिलैंड तक को अपना प्रोडक्शन बंद करना पड़ा, लेकिन वित्त मंत्री ओला-उबर को इन सबका कारण बता रही हैं. वहीं, पीयूष गोयल आइंस्टाइन का सिद्धांत समझा रहे हैं.

श्रम राज्य मंत्री संतोष गंगवार द्वारा उत्तर भारत में टैलेंट की कमी वाले बयान पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री अपने बयान से ग़रीब बेरोज़गारों का मज़ाक उड़ा रहे हैं. आप का कहना है कि ऑटो सेक्टर की मंदी के लिए सरकारी नीतियां जिम्मेदार हैं, इसमें युवाओं की कोई ग़लती नहीं है. ये भी कहा गया कि गंगवार का बयान सुनकर शर्म आती है, वो भी तब जब चपरासी तक की नौकरी के लिए पीएचडी पास लोग आवेदन करते हैं.

हालांकि, केजरीवाल सरकार मोटर वाहन एक्ट के समर्थन में हैं, फिर भी पार्टी ने ताज़ा बयान में इसे वसूली का एक तरीका करार दिया और कहा कि पुलिस वालों को ट्रैफिक के नए नियमों की वजह से मनमानी करने का हथियार मिल गया है.

share & View comments