scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशआम आदमी पार्टी ने राज्यों में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की

आम आदमी पार्टी ने राज्यों में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को विभिन्न राज्यों के लिए संगठनात्मक भूमिकाओं और विदेश समन्वय के लिए नये पदाधिकारियों की नियुक्ति करते हुए नयी सूची जारी की।

इन नियुक्तियों की औपचारिक घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक के हस्ताक्षर वाले पत्र के माध्यम से की गई।

पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडेय को पार्टी का विदेशी समन्वयक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश का सह प्रभारी भी बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश के लिए अन्य सह प्रभारियों के तौर पर विशेष रवि, अनिल झा और सुरेंद्र कुमार को मनोनीत किया गया है।

संगठनात्मक पुनर्गठन के तहत नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए नये प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

मध्य प्रदेश के प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर, कर्नाटक के लिए राजेश गुप्ता, हिमाचल प्रदेश के लिए ऋतुराज गोविंद, उत्तराखंड के लिए महेंद्र यादव, राजस्थान के लिए धीरज टोकस, महाराष्ट्र के लिए प्रकाश जरवाल, तेलंगाना के लिए प्रियंका कक्कड़, केरल के लिए शेली ओबेरॉय, तमिलनाडु के लिए पंकज सिंह और लद्दाख के प्रभारी प्रभाकर गौड़ बनाए गए हैं।

पार्टी ने इन राज्यों के लिए नये सह प्रभारियों की भी नियुक्ति की है।

घनेन्द्र भारद्वाज को उत्तराखंड का सह प्रभारी और विजय फुलारा को हिमाचल प्रदेश का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि इन नियुक्तियों से स्थानीय नेतृत्व को मजबूती मिलेगी और संबंधित क्षेत्रों में समन्वय बेहतर होगा।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह कदम आप के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और देश भर तथा प्रवासी भारतीय समुदायों के बीच उसकी पहुंच बढ़ाने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है।

भाषा राखी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments