scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशआम आदमी पार्टी ने आतिशी को बनाया गोवा का नया प्रभारी

आम आदमी पार्टी ने आतिशी को बनाया गोवा का नया प्रभारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा)आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को शुक्रवार को पार्टी की गोवा इकाई का प्रभारी नियुक्त किया गया। वह पंकज गुप्ता की जगह लेंगी जो फिलहाल अस्वस्थ हैं।

पार्टी की प्रमुख रणनीतिकार और राष्ट्रीय नेतृत्व का एक प्रमुख चेहरा आतिशी से संगठनात्मक मामलों की देखरेख करने और 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले तटीय राज्य में आप की उपस्थिति को मजबूत करने की उम्मीद है।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक द्वारा जारी एक औपचारिक घोषणा पत्र में कहा गया है, ‘‘पंकज गुप्ता की बीमारी के कारण अनुपलब्धता की वजह से आतिशी जी को गोवा का प्रभारी नियुक्त किया जा रहा है। हम उन्हें उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’’

आप ने 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान गोवा में अपनी चुनावी राजनीति की शुरुआत की थी और 2022 के चुनावों में दो सीटें वेलिम और बेनौलिम पर जीत हासिल की।

पार्टी दिल्ली और पंजाब से आगे अपना आधार बनाने का प्रयास कर रही है। आप अपनी राष्ट्रीय विस्तार योजनाओं में गोवा को एक महत्वपूर्ण राज्य के रूप में देखती है।

आतिशी दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता भी हैं।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments