scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशनागपुर में कूड़ा बीनने वाले को मिले आधार कार्ड, डाकिये की पहचान के प्रयास : पुलिस

नागपुर में कूड़ा बीनने वाले को मिले आधार कार्ड, डाकिये की पहचान के प्रयास : पुलिस

Text Size:

नागपुर,15 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर में एक कूड़ा बीनने वाले को स्कूल के पास से 91 आधार कार्ड मिलने और फिर उन्हें कबाड़ वाले को बेचने की घटना के दो दिन बाद पुलिस ने मंगलवार को कहा कि इन कार्ड को स्थानीय डाकघर द्वारा लोगों को बांटा जाना था।

जरीपटका पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया ये आधार कार्ड डाकिये से उस समय गुम हो गए थे जब उन्हें वह बांटने जा रहा था।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वैभव जाधव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम डाकिये की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

पुलिस ने बताया कि कूड़ा बीनने वाले को रविवार को ये कार्ड गुरु नानक स्कूल के पास मिले थे जिसे उसने कबाड़ कारोबारी को बेच दिया था।

उन्होंने बताया कि संबंधित कबाड़ कारोबारी ने इनमें से कुछ आधार कार्ड उनके मालिकों को बुलाकर दे दिए थे।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई है कि मेकोसाबाग इलाके के क्रिश्चियन कॉलोनी का कबाड़ कारोबारी 20 रुपये में आधार कार्ड बेच रहा है। उन्होंने ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ से जुड़े इस मामले की गंभीरता से जांच कराने की मांग की।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कबाड़ करोबारी से मंगलवार को पूछताछ की गई।

उन्होंने बताया, ‘‘हमने उन लिफाफों को बरामद कर लिया है जिनमें ये कार्ड थे और उन पर संबंधित डाकघर की मुहर है।’’

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments