scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशदून अस्पताल में मजार तोड़े जाने पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार

दून अस्पताल में मजार तोड़े जाने पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार

Text Size:

देहरादून, 27 अप्रैल (भाषा) देहरादून के सरकारी दून अस्पताल स्थित अवैध मजार को प्रशासन द्वारा तोड़े जाने तथा पहलगाम आतंकी घटना पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने रविवार को चेतावनी दी कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस ने बताया कि मजार तोड़े जाने के बाद साहिल खान नाम के युवक ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में धर्मपुर चौक पर स्थित मंदिर तोड़ने की धमकी दी और पहलगाम घटना को लेकर कथित आपत्तिजनक सामग्री डालकर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने तथा समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया । देहरादून के नेहरू कॉलोनी का रहने वाला खान ऑटो चलाने का काम करता है ।

गौरतलब है कि सरकारी दून अस्पताल के परिसर में अवैध रूप से बनी दशकों पुरानी मजार को शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि को जिला प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया था।

पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में कुछ व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है ।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार सभी सोशल मीडिया मंचों पर नजर रखी जा रही है और इस प्रकार के वीडियो प्रसारित करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है ।

पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि इस प्रकार की पोस्ट से सांप्रदायिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना अपेक्षित है और ऐसी पोस्ट डालने वालों या प्रसारित करने वालों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।

भाषा दीप्ति नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments