scorecardresearch
Sunday, 10 November, 2024
होमदेशजयपुर में खुद को आईआरएस अधिकारी बताने वाला युवक गिरफ्तार

जयपुर में खुद को आईआरएस अधिकारी बताने वाला युवक गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, 10 नवंबर (भाषा) जयपुर पुलिस ने खुद को भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) का अधिकारी बताने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी।

अधिकारियों के अनुसार, स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी सर्वेश कुमावत मध्य प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला है और लोगों को बताता था कि वह जयपुर में एनसीबी का क्षेत्रीय निदेशक है।

अधिकारियों के मुताबिक, जब ब्यूरो के अधिकारियों को इस व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को उसके बारे में बताया।

इस बीच, शनिवार को आरोपी एक महिला से मिलने उज्जैन से जयपुर आया और जयपुर पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया।

विद्याधर नगर के थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि एनसीबी द्वारा उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपने सोशल मीडिया खातों पर खुद को केंद्र सरकार का अधिकारी बताया है। पुलिस ने जयपुर की तीन महिलाओं समेत करीब 25 महिलाओं से उसकी बातचीत के रिकॉर्ड भी बरामद किए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि सभी उसे आईआरएस का अधिकारी मानते थे और उसने कुछ लोगों के साथ पैसों की ठगी भी की है।

उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।

भाषा पृथ्वी नेत्रपाल नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments