पटना, 17 अगस्त (भाषा) बिहार में पटना के गर्दनी बाग इलाके में रविवार को अज्ञात लोगों ने 19 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राज कृष्ण के रूप में हुई है।
सचिवालय-1 की अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अनु कुमारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘रविवार सुबह गर्दनी बाग पुलिस थाने के तहत सरिस्ताबाद मोड़ के निकट कुछ अज्ञात लोगों ने एक युवक को गोली मार दी।’’
उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि हत्या के सही कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
कुमारी ने बताया कि इस सिलसिले में जांच जारी है।
भाषा
देवेंद्र दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.