scorecardresearch
Tuesday, 4 March, 2025
होमदेशमंगलुरु में उत्तर प्रदेश के युवक ने खुदकुशी की

मंगलुरु में उत्तर प्रदेश के युवक ने खुदकुशी की

Text Size:

मंगलुरु, तीन मार्च (भाषा) मंगलुरु के राव एंड राव सर्किल के पास एक लॉज में सोमवार को एक युवक ने कथित तौर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी अभिषेक सिंह के रूप में हुई है।

खुदकुशी से पहले युवक ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उसने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की सहायक कमांडेंट पर अविवाहित होने का दावा कर उसके साथ संबंध बनाने का आरोप लगाया।

पुलिस ने बताया कि अभिषेक चेन्नई में एक निजी कंपनी में काम करता था और वह अपने सहयोगियों के साथ एक प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए मंगलुरु आया था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक पुलिस ने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

भाषा, इन्दु खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments