बलिया (उप्र), सात अप्रैल (भाषा) बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र में एक गांव के बगीचे में एक युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार मृत युवक की पहचान नगरा थानाक्षेत्र के इनामीपुर गांव के निवासी विवेक कुमार (26) के रूप में हुई है। रविवार रात को वह पेड़ पर फांसी पर लटका मिला।
रसड़ा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशीष मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
सीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि विवेक अपनी पत्नी प्रियंका से अक्सर होने वाले झगड़ों के कारण तनाव में था।
मिश्रा ने प्राथमिक छानबीन के हवाले से बताया कि विवेक ने घरेलू कलह को लेकर खुदकुशी का कदम उठाया है। सीओ ने कहा कि मामले में पुलिस जांच कर रही है।
भाषा सं आनन्द
राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.