मुजफ्फरनगर (उप्र), 26 अप्रैल (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर बदला लेने के लिए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक मृतक के पिता शंभू ने आरोप लगाया है कि मनीष (22) ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर बृहस्पतिवार रात उनके बेटे राहुल (21) की हत्या कर दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रूपाली राव ने संवाददाताओं से कहा कि मनीष और उसके तीन साथियों-रवि, विनीत और बेहरू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
राव ने कहा कि मनीष को गिरफ्तार कर लिया और बताया जाता है कि उसने कथित तौर पर अपराध कबूल कर लिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी ने बताया कि 2021 में उसकी मां की हत्या में राहुल की कथित संलिप्तता थी जिसका बदला लेने के लिए उसने ऐसा किया। ’’
भाषा सं आनन्द
खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.