scorecardresearch
Monday, 10 March, 2025
होमदेशमहिला से अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या, दो चचेरे भाई गिरफ्तार

महिला से अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या, दो चचेरे भाई गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, 10 मार्च (भाषा) राजस्थान के उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र में दो युवकों को अपनी चचेरी बहन से अवैध संबंध के शक में एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक की पहचान कालूराम गमेती (30) के रूप में की गई है और आरोपियों ने हत्या के बाद उसका शव घने जंगल में फेंक दिया था।

थानाधिकारी प्रवीण जुगतावत के मुताबिक, कालूराम की हत्या के सिलसिले में बृहस्पतिवार को दर्ज शिकायत के आधार पर भूराराम (35) और नोजाराम (32) को रविवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें पूछताछ के लिए तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

जुगतावत के अनुसार, दोनों आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि उन्हें कालूराम पर अपने परिवार की एक महिला के साथ अवैध संबंध रखने का शक था और इसी के चलते उन्होंने उसकी पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी तथी लाश को जंगल में फेंक दिया।

जुगतावत के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि युवक की हत्या के बाद उन्होंने कुल्हाड़ी से उसका दायां पैर और गुप्तांत भी काट दिए थे।

जुगतावत ने बताया कि कालूराम 24 फरवरी से घर से लापता था और उसकी लाश क्षत-विक्षत अवस्था में जंगल मे मिली थी।

उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से बृहस्पतिवार को हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था।

जुगतावत के अनुसार, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा

कुंज पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments