बलिया (उप्र), 20 अक्टूबर (भाषा) बलिया जिले में रविवार सुबह पानी से भरे धान के एक खेत में एक युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना नगरा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर नहर के समीप की है जहां पानी से भरे धान के खेत में पवन कुमार (25) का शव मिला।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना और निरीक्षण किया गया तथा शव को कब्जे में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.