मुजफ्फरनगर (उप्र), 25 फरवरी (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल क्षेत्र में चार लोगों ने एक युवक की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार चरथावल थाना अंतर्गत बिरालसी गांव के पास सोमवार की शाम पशुओं का चारा बेचकर अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मुजफ्फरनगर से शामली जिले के अपने पैतृक गांव बंटा लौटते समय किसी विवाद को लेकर चार बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक मुनीर (23) की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी।
क्षेत्राधिकारी (सदर) राजू कुमार साव ने पत्रकारों को बताया कि फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मुनीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
इस बीच, घटना से गुस्साए लोगों ने मौत से नाराज होकर थाना चरथावल का घेराव किया और तत्काल कार्रवाई की मांग की। वहीं, इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और एहतियाती उपाय के तहत अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है।
भाषा सं आनन्द
सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.