मुजफ्फरनगर (उप्र), 15 अप्रैल (भाषा) जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत बसधदा गांव में एक युवक ने एक किशोरी से उस समय कथित तौर पर दुष्कर्म किया जब वह अपने घर में अकेली थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
शाहपुर थाना के प्रभारी दीपक चौधरी ने बताया कि पीड़ित किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी नजीम और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
तहरीर के मुताबिक, नजीम और उसके साथी ने किशोरी के घर में प्रवेश किया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
शिकायत के मुताबिक, नजीम ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया, वहीं उसका साथी दरवाजे पर खड़ा होकर पहरेदारी करता रहा।
चौधरी ने बताया कि आरोपी ने इस घटना के बारे में किसी को जानकारी देने पर किशोरी को गंभीर परिणाम भुगतने की भी धमकी दी। इस मामले की जांच की जा रही है और पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
भाषा सं राजेंद्र संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.