बाराबंकी (उप्र), 27 मई (भाषा) बाराबंकी जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित कांशीराम कालोनी में संदिग्ध हालात में चौथी मंजिल से गिरने से एक युवक की मंगलवार को मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार युवक के परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्तों ने शराब पिलाकर उसे छत से फेंक दिया।
सूत्रों ने बताया कि कांशीराम कॉलोनी में चौथी मंजिल से गिरने से 25 वर्षीय युवक मोनू की मौत हो गयी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मोनू को उसके दोस्तों –महताब, सद्दाम और निहाल ने सोमवार रात खूब शराब पिलायी और ताजा हवा लेने के बहाने से इमारत की चौथी मंजिल पर ले जाकर नीचे फेंक दिया। वारदात के बाद तीनों आरोपी भाग गये।
उन्होंने बताया कि मोनू को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे लखनऊ के लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद त्रिपाठी ने बताया कि मोनू के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके हत्यारोपी निहाल (25) और महताब अली (28) को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि सद्दाम फरार है, उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
भाषा सं. सलीम राजकुमार
राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.