नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) चीफ आफ इंटेग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के प्रमुख एयर मार्शल बी आर कृष्णा शुक्रवार को राष्ट्रीय समर स्मारक (एनडब्ल्यूएम) पर उसकी तीसरी वर्षगांठ पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी।
मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा कि भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना के उप प्रमुख भी एनडब्ल्यूएम पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी, 2019 को एनडब्ल्यूएम का उद्घाटन किया था, जहां 25,942 सैनिकों के नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित हैं।
बयान में कहा गया है कि रोहिणी स्थित वीएसपीके इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों के बैंड के साथ इंटर सर्विसेज बैंड इस दौरान अपनी प्रस्तुति देगा।
इसमें कहा गया, ‘‘शाम में समापन नेक्स्ट-ऑफ-किन (एनओके) समारोह के साथ होगा, जिस दौरान शहीद हुए एक नायक का करीबी रिश्तेदार सैनिक द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करेगा।’’
भाषा अमित नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.