बोकारो, 17 नवंबर (भाषा) झारखंड के बोकारो जिले में हाथियों के एक झुंड ने 45 वर्षीय एक महिला को कुचलकर मार डाला। एक वन अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह घटना रविवार रात जागेश्वर बिहार पुलिस चौकी के अंतर्गत घने जंगल में स्थित खरकांडा गांव में हुई। उन्होंने बताया कि झुंड ने गांव के कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया।
मृतका की पहचान संझो देवी के रूप में हुई है।
प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) संदीप शिंदे ने कहा कि 42 हाथियों का झुंड जंगल में घूम रहा है और रुक-रुक कर नुकसान पहुंचा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘झुंड को इलाके से खदेड़ने के लिए बचाव दल बुलाए गए हैं। राज्य के बोकारो और रामगढ़ जिलों से दो-दो और पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले से एक दल मौके पर पहुंच रहा है। वे झुंड को जंगल से बाहर निकालने में मदद करेंगे।’
उन्होंने कहा कि झुंड संभवतः छत्तीसगढ़ के जंगलों से आया होगा।
शिंदे ने कहा कि मृतक के परिवार को 25,000 रुपये की तत्काल सहायता राशि दी गई है और शव के पोस्टमार्टम के बाद शेष 3.74 लाख रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।
भाषा तान्या नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
