scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशहरियाणा में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे JJP MLA को महिला ने जड़ा तमाचा, कहा- अब क्यों आए हो

हरियाणा में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे JJP MLA को महिला ने जड़ा तमाचा, कहा- अब क्यों आए हो

विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने महिला को माफ कर दिया है और महिला के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे.

Text Size:

कैथल (हरियाणा) : हरियाणा के कैथल में बाढ़ से पीड़ित महिला ने बुधवार को कथित तौर पर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के विधायक ईश्वर सिंह को तमाचा जड़ दिया. वह मौके पर बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे थे.

विधायक को उनके सुरक्षा अधिकारियों ने बचाया.

इसके बाद, विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने महिला को माफ कर दिया है और महिला के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘मैं महिला के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करूंगा. मैंने उसे माफ कर दिया है.’

गौरतलब है कि विधायक ईश्वर सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कैथल के गुहला एरिया में दौरे पर थे, जब यह घटना हुई. कथित तौर पर महिला क्षेत्र में जमा हुई भीड़ का हिस्सा थी, गुहला चीका विधानसभा क्षेत्र के विधायक के आने के बाद लोग खराब जल निकासी को लेकर नाराज थे, जिसकी वजह से पानी जमा हुआ है.

भीड़ में जमा लोगों ने विधायक के देर से आने पर भी सवाल उठाया. एक गुस्साई महिला ने तभी विधायक को तमाचा जड़ दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. कथित वीडियो में उस महिला और अन्य स्थानीय लोगों को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘अब क्यों आए हो?’

वहीं दूसरी तरफ, राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण हरियाणा में बाढ़ की वजह से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा कि मौतों की संख्या अधिक हो सकती है.

मुख्यमंत्री ने बाढ़ की वजह से मारे लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. खट्टर ने कहा, ‘बाढ़ से अभी तक लगभग 10 लोगों की मौत हुई है, लेकिन संख्या बढ़ सकती है, 2 लोग लापता हैं, और कई मवेशियों की मौत हुई है…नुकसान का आकलन किया जाएगा. मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा दिया जाएगा…’

खट्टर ने ये बातें राज्य में बारिश से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करने के बाद मीडिया से बातचीत में कही. खट्टर ने प्रेस से बात करते हुए कहा, ‘पिछले चार दिनों से न केवल हरियाणा में, बल्कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, और पंजाब में लगातार बारिश राज्य के कुछ जिलों में बाढ़ की वजह बनी है.’


यह भी पढ़ें : मणिपुर में बलात्कारों के बारे में कोई बात नहीं करना चाहता. हिंसा के केंद्र में एक सन्नाटा है


 

share & View comments