scorecardresearch
Sunday, 9 March, 2025
होमदेशपौड़ी में बाघ के हमले में एक महिला की मौत

पौड़ी में बाघ के हमले में एक महिला की मौत

Text Size:

देहरादून, नौ मार्च (भाषा) उत्तराखंड में पौड़ी जिले के नैनीडांडा क्षेत्र में एक बाघ के हमले में एक महिला की मौत हो गई।

‘कॉर्बेट टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट’ के प्रभागीय वन अधिकारी राहुल मिश्रा ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि यह घटना मंदाल रेंज में स्थित जमून गांव में शनिवार दोपहर को उस समय हुई जब 56 वर्षीय गुड्डी देवी भदूला जंगल के निकट अपने खेत में काम करने गई थी।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान अचानक बाघ ने उस पर हमला कर दिया और वह उसे लगभग 300 मीटर घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया ।

उन्होंने बताया कि जब बाघ ने महिला पर आक्रमण किया, उस समय उसका पालतू कुत्ता भी साथ ही था।

मिश्रा ने बताया कि जब बाघ महिला को घसीटते हुए जंगल में ले गया तो कुत्ता भी उसके पीछे-पीछे गया और वहीं भौंकता रहा जिस कारण बाघ शव को खा नहीं सका।

महिला के पति राज भदूला को शाम लगभग पांच बजे घटना का तब पता चला जब वह घर आया लेकिन उसे अपनी पत्नी घर पर नहीं दिखी जिसके बाद वह उसे ढूंढता हुआ खेतों की ओर गया। कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर जब वह झाड़ियों की ओर गया तो उसे घटना का पता चला ।

घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग और ‘कॉर्बेट टाइगर रिजर्व’ की टीम मौके पर पहुंची और उसने महिला के शव को बरामद किया।

वन अधिकारी ने बताया कि महिला के सिर और पीठ पर बाघ के दांतों और नाखूनों के निशान पाए गए हैं ।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद गांव में आठ से 10 वनकर्मियों की तैनाती की गई है और ‘ट्रैप कैमरे’ लगाए जा रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि वन विभाग ने मृत महिला के परिजनों को तत्काल राहत राशि के रूप में दो लाख रुपये दिए गए हैं ।

भाषा सं दीप्ति सिम्मी

सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments