scorecardresearch
Thursday, 25 September, 2025
होमदेशदोस्ती कर शादी के नाम पर ठगने वाली गिरोह से जुड़ी महिला गिरफ्तार

दोस्ती कर शादी के नाम पर ठगने वाली गिरोह से जुड़ी महिला गिरफ्तार

Text Size:

नोएडा, 26 सितंबर (भाषा) सोशल मीडिया पर दोस्ती कर शादी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह की एक महिला को मध्य प्रदेश पुलिस ने नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित जेपी अमन सोसायटी में रहने वाली पल्लवी नामक युवती को मध्यप्रदेश के भिंड कोतवाली पुलिस सोमवार को गिरफ्तार कर अपने साथ मध्य प्रदेश ले गई ।

उन्होंने जानकारी दी कि मप्र पुलिस ने बताया है कि भिंड कोतवाली में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अपने आप को एनआरआई बताकर एक व्यक्ति ने उसके साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती की, तथा विदेश से कीमती उपहार भेजने के नाम पर उसे अपने जाल में फंसाया।

महिला की शिकायत के अनुसार कुछ दिन बाद एक महिला ने अपने आपको कस्टम अधिकारी बनकर फोन किया तथा बताया कि विदेश से आया उसका कीमती सामान कस्टम में पकड़ा गया है। शिकायत के अनुसार फोन करने वाली उस महिला ने गिफ्ट छुड़ाने के नाम पर कस्टम आदि के एवज में लाखों रुपए शिकायकर्ता से ठग लिये।

भाषा माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments