छत्रपति संभाजीनगर, 21 जनवरी (भाषा) सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप सामने आई है जिसमें सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में आरोपी वाल्मिक कराड, सुदर्शन घुले और विष्णु चाटे तीनों एक साथ घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कथित वीडियो में एक पुलिस अधिकारी, जिसे अब निलंबित कर दिया गया है, भी तीनों आरोपियों के साथ लोगों के एक समूह में दिखाई दे रहा है।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि यह बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच देशमुख का कथित तौर पर अपहरण कर उनकी बेरहमी से हत्या से पहले 9 दिसंबर को रिकॉर्ड किया गया था।
देशमुख ने एक पवन ऊर्जा कंपनी से पैसे मांगने वाले कुछ लोगों द्वारा जबरन वसूली का विरोध किया था और कथित तौर पर इस घटना के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी।
कराड, जो महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता धनंजय मुंडे के करीबी हैं, को सरपंच की हत्या से कथित तौर पर जुड़े जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
पिछले हफ्ते, कराड पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत कड़े आरोप लगाए गए थे।
चाटे और घुले सरपंच की हत्या के साथ-साथ जबरन वसूली के मामलों में भी आरोपी हैं, जबकि कराड केवल जबरन वसूली के मामले में आरोपी है।
महाराष्ट्र पुलिस के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पिछले सप्ताह बीड की एक अदालत को बताया कि सरपंच देशमुख की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उन्हें अवाडा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड से 2 करोड़ रुपये की वसूली की योजना में बाधा के रूप में देखा जा रहा था।
कराड ने पहले अवाडा कंपनी के प्रतिनिधि शिवाजी थोपटे को अपने परली स्थित कार्यालय में बुलाया था और कथित तौर पर 2 करोड़ रुपये की मांग की थी। एसआईटी के अनुसार, उन्होंने कथित तौर पर धमकी दी थी कि अगर कंपनी ने भुगतान नहीं किया, तो वे बीड में उसकी पवनचक्की परियोजनाओं को बंद करा देंगे।
वीडियो में कराड, चाटे और घुले के अलावा, निलंबित पुलिस निरीक्षक राजेश पाटिल को तीनों के साथ समूह में देखा जा सकता है।
वीडियो वायरल होने के बाद बीड के आष्टी से भाजपा विधायक सुरेश धास ने कहा, ‘‘इससे पता चलता है कि आरोपी जबरन वसूली और हत्या से जुड़े हैं। पुलिस निरीक्षक (राजेश) पाटिल को मामले में सह-आरोपी बनाया जाना चाहिए।’’
धास ने यह भी आरोप लगाया कि अवाडा कंपनी के एक अधिकारी को न केवल धमकाया गया बल्कि उसे कार में पाथर्डी (अहिल्यानगर जिले में) ले जाया गया, जहां उसकी पिटाई की गई।
एक अलग मामले के बारे में बात करते हुए भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि दूध का कारोबार करने वाले महादेव मुंडे नामक व्यक्ति की चार महीने पहले हत्या कर दी गई थी। उन्होंने दावा किया, ‘‘मामले के आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’’
भाषा वैभव पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.