नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) दिल्ली और मुंबई में 110 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित अंतरराज्यीय अपराधी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ दर्ज मामलों में से पांच में उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका था।
आरोपी की पहचान 38 वर्षीय निजाम उर्फ नजीर के रूप में हुई है जो दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का रहने वाला है जहां से सोमवार को उसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के उपायुक्त (डीसीपी) आदित्य गौतम ने कहा, ‘आरोपी पिछले एक साल से दिल्ली में चोरी और शस्त्र अधिनियम से जुड़े पांच मामलों में गिरफ्तारी और मुकदमे से बच रहा था। वह मुंबई में भी सक्रिय था जहां उसने बंद फ्लैटों में कम से कम चोरी की 11 घटनाओं को अंजाम दिया।’
एक अधिकारी ने बताया कि नजीर के खिलाफ कालकाजी, राजौरी गार्डन, मंगोलपुरी और मौर्य एन्क्लेव थानों में चोरी, आपराधिक साजिश और शस्त्र अधिनियम के तहत कुल पांच प्राथमिकी दर्ज हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने पांचवीं कक्षा तक ही पढ़ाई की थी और वर्ष 2008 में जहांगीरपुरी थाने में दर्ज डकैती की साजिश रचने के एक मामले से अपराध की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वह चोरी, सेंधमारी और शस्त्र अधिनियम उल्लंघन से जुड़े मामलों में शामिल रहा।
डीसीपी के मुताबिक, “वह अकेले ही वारदात को अंजाम देता था ताकि पकड़े जाने से बच सके और कभी किसी के साथ चोरी का माल साझा नहीं करता था।”
अधिकारी ने बताया कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार दिल्ली और मुंबई के बीच आता-जाता रहता था।
भाषा राखी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.