scorecardresearch
Wednesday, 1 May, 2024
होमदेशपंजाब के रूपनगर में दो मंजिला मकान ढहा, पांच मजदूर फंसे

पंजाब के रूपनगर में दो मंजिला मकान ढहा, पांच मजदूर फंसे

Text Size:

रूपनगर, 18 अप्रैल (भाषा) पंजाब के रूपनगर की प्रीत कॉलोनी में बृहस्पतिवार को दो मंजिला एक मकान ढह गया और इसके मलबे में पांच मजदूर फंस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब मजदूर मकान को ऊंचा उठाने के कार्य में लगे हुए थे। पुलिस ने कहा कि एक मजदूर को बाहर निकाल लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि घायल मजदूर को चंडीगढ़ स्थित पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया।

पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), पंजाब पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मलबे में फंसे पांच मजदूरों को बचाने की कोशिश में जुटी हैं।

पुलिस ने बताया कि जब इमारत ढही तो एक जोरदार धमाका हुआ। घर की मालकिन राजिंदर कौर ने बताया कि उन्होंने यह घर 1984 में बनाया था। उन्होंने कहा कि घर के ‘लिंटर’ को उठा इसे ऊंचा करने का कार्य किया जा रहा है।

उपायुक्त प्रीति यादव ने बताया कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता फंसे हुए सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की है।

उन्होंने बताया कि घटना की जांच करायी जायेगी।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments