scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशशिक्षा मंत्रालय का दो सदस्यीय दल मेघालय के केंद्रीय विवि पहुंचा, हितधारकों के साथ बैठक की

शिक्षा मंत्रालय का दो सदस्यीय दल मेघालय के केंद्रीय विवि पहुंचा, हितधारकों के साथ बैठक की

Text Size:

शिलांग, 23 मई (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के दो सदस्यीय दल ने बृहस्पतिवार को यहां नॉर्थ ईस्टर्न हिल विश्वविद्यालय के कामकाज की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नॉर्थ ईस्टर्न हिल विश्वविद्यालय (एनईएचयू) के कुलपति प्रोफेसर पी एस शुक्ला को कुछ माह पहले ही परिसर में ‘अवांछित व्यक्ति’ घोषित किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव सुनील कुमार बरनवाल और निदेशक सुब्रत कुमार प्रधान ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के हितधारकों से मुलाकात की, जिन्होंने मौजूदा कुलपति को तत्काल हटाने की अपनी मांग दोहराई।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के दो सदस्यीय दल का यह दौरा कुलपति की अनुपस्थिति में कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर सुंगोह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की बैठक के एक दिन बाद हुआ।

कुलपति इस साल की शुरुआत में संस्थान में हिंसा भड़कने के बाद से राज्य के बाहर हैं तथा छात्रों और शिक्षकों ने उन्हें हटाने की मांग की है।

बरनवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मैंने संकाय सदस्यों- सभी डीन और विभागाध्यक्षों के साथ अच्छी बैठक की। यह एक अच्छा अनुभव था, और बैठकें सामान्य थीं और हम बेहतर काम करेंगे।’’

इससे पहले, मंत्रालय ने खामियों की जांच करने के लिए एक टीम भेजी थी जिनके चलते विश्वविद्यालय में छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों में असंतोष पैदा हुआ और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया।

एनईएचयू संकाय संघ के नेता प्रोफेसर लाखोन कमा ने कहा कि उनके सदस्य विश्वविद्यालय के कामकाज को कथित रूप से बिगाड़ने के लिए मौजूदा कुलपति के खिलाफ एकमत हैं।

भाषा मनीषा वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments