इंदौर, 15 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर के निकट शनिवार को एक ट्रक और मिनी बस की टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक मिनी बस में सवार लोग महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज जा रहे थे।
चंदन नगर पुलिस थाने के प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने कहा, ‘‘इंदौर-धार रोड पर जवाहर टेकरी के पास जयेश किशन (39) की मौके पर ही मौत हो गई।’’
बस में सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं और आवश्यक उपचार देने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पटेल ने बताया कि ट्रक गलत दिशा में तेजी से आ रहा था, तभी उसकी टक्कर मिनी बस से हो गई, जिससे बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस इस दुर्घटना की जांच कर रही है।
भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.