scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशहिमाचल के बिलासपुर में ट्रॉली पलट कर झील में गिरी, एक व्यक्ति की मौत

हिमाचल के बिलासपुर में ट्रॉली पलट कर झील में गिरी, एक व्यक्ति की मौत

Text Size:

बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), सात मार्च (भाषा) यहां एक ट्रॉली के पलटकर झील में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ट्रॉली में मैक्स कंपनी की पोकलेन मशीन (खुदाई के काम में इस्तेमाल होने वाली मशीन) थी जो भानुपल्ली-बेरी रेलवे के निर्माण में लगी हुई थी।

चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने के कारण वाहन सड़क से नीचे गोबिंद सागर झील में जा गिरा। इस दुर्घटना में ट्राली चालक देवी राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सहायक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।

मृतक के परिजनों ने पुलिस थाना स्वारघाट में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि यह दुर्घटना मैक्स कंपनी की लापरवाही के कारण हुई है तथा उन्होंने प्रभावित परिवार से कोई संपर्क नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि अगर परिवार को उचित मुआवजा नहीं मिला तो वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा प्रशांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments