scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशकेरल में जंगल से भटककर गांव में आए बाघ को पकड़ा गया

केरल में जंगल से भटककर गांव में आए बाघ को पकड़ा गया

Text Size:

इडुक्की, 17 मार्च (भाषा) केरल के इडुक्की जिले के वंडिपेरियार स्थित ग्रानबी एस्टेट इलाके में घूम रहे एक घायल बाघ को सोमवार को घंटों चले अभियान के बाद बेहोशी का इंजेक्शन देकर पकड़ लिया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

यह बाघ पिछले दिनों जंगल से भटककर गांव में आ गया था। इसने कई पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाया था, जिससे स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल था।

वन विभाग की एक विशेष टीम बाघ को रविवार को ही बेहोशी का इंजेक्शन देने के लिए तैयार थी, लेकिन उसका पता नहीं लगाया जा सका था। हालांकि, वन अधिकारियों ने कहा था कि बाघ ज्यादा दूर नहीं गया होगा, क्योंकि उसे गंभीर चोटें आई थीं।

अधिकारियों ने बाघ की तलाश के लिए खोजी कुत्तों और ड्रोन की भी मदद ली।

टेलीविजन चैनल पर सोमवार को प्रसारित दृश्यों में वन कर्मियों को यहां एक चाय बागान में बाघ को बेहोशी का इंजेक्शन देकर पकड़ते देखा जा सकता है।

एक दृश्य में बाघ वन कर्मियों की तरफ कूदता नजर आ रहा है।

भाषा

राखी मनीषा पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments