बिजनौर (उप्र) पांच अगस्त (भाषा) बिजनौर जिला मुख्यालय के एक गांव में भारी बारिश के बीच मंगलवार को एक कच्चा मकान ढहने से मलबे में दबकर तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई और उसकी दो बहन घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बिजनौर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) उदय प्रताप ने बताया कि मंगलवार को गांव जंदरपुर में शाहिद नामक व्यक्ति का कच्चा मकान तेज बारिश के कारण ढह गया गया।
उन्होंने बताया कि मलबे में शाहिद की बेटी चाहत (तीन), आयत (चार) और अलीशा (पांच) मलबे में दब गईं, शोर सुनकर आए ग्रामीणों ने तीनों को मलबे से निकाला लेकिन तब तक चाहत की मौत हो चुकी थी।
एसएचओ ने बताया कि घायल आयत और अलीशा का गांव में ही उपचार किया जा रहा है। परिजन ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.