नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने एक नाबालिग छात्रा पर यौन हमला करने के जुर्म में एक टेनिस कोच को सात साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उसने दावा किया कि इस मामले को 50 दिनों के अंदर हल कर लिया गया।
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि 13-वर्षीय लड़की (पीड़िता) की शिकायत के बाद 17 मार्च को निहाल विहार थाने में मामला दर्ज किया गया था।
आठवीं कक्षा की इस छात्रा ने आरोप लगाया था कि निहाल विहार में रहने वाले 27-वर्षीय टेनिस कोच निखिल यादव ने 16 मार्च की रात उसपर यौन हमला किया था।
बयान में कहा गया है कि आरोपी का नाबालिग भतीजा हमले के दौरान बाहर निगरानी कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई, जिसके बाद आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उसने दावा किया कि 50 दिनों के भीतर आरोपपत्र दाखिल कर दिया गया।
यहां की एक पॉक्सो (बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम) अदालत ने 19 मई को यादव को सात साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई और उसपर 10000 रुपये का जुर्माना भी लगाया ।
पुलिस के बयान में कहा गया कि किशोर को पकड़ लिया गया और उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।
भाषा राजकुमार सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.