बलिया (उप्र), 15 मई (भाषा) बलिया जिले में सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लीलकर गांव में वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे एक किशोर की किसी बात पर विवाद होने कथित रूप से चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि इस मामले में इस किशोर के दो दोस्तों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार प्रमोद कुमार गोंड (17) बुधवार देर शाम को गांव में ही एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था कि रास्ते में उसकी दो दोस्तों– अनूप और विपिन से बातचीत होने लगी। इस दौरान विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों युवकों ने प्रमोद पर चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस के मुताबिक हमले में प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दोनों हमलावर फरार हो गए। घटना के बाद प्रमोद को पहले सिकंदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और फिर वहां से उसे वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया। देर रात्रि उसकी मौत हो गई ।
थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस मामले में प्रमोद की मां बबीता देवी की तहरीर पर अनूप और विपिन के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.