नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के परिसर में गेट के पास एक छात्रा से कथित तौर पर छेड़छाड़ की गयी, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि यह घटना ‘दुर्भाग्यपूर्ण और घोर निंदनीय’ है तथा इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है। एक छात्र संगठन ने आरोप लगाया कि यह घटना सुरक्षा कर्मचारियों की मौजूदगी में हुई।
जेएमआई के अधिकारी के अनुसार, घटना रविवार रात को हुई जब एक छात्रा ने परिसर के गेट नंबर 8 के पास छेड़छाड़ की शिकायत की।
विश्वविद्यालय के ‘प्रॉक्टोरियल’ और सुरक्षा दल ने सुरक्षा सलाहकार और ‘चीफ प्रॉक्टर’ के साथ मिलकर तुरंत जामिया नगर थाने को सूचित किया। पुलिस कर्मियों ने तुरंत विश्वविद्यालय के गेट पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया।
भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, और आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है तथा मामले की जांच जारी है।
जेएमआई के बयान में कहा गया, ‘विश्वविद्यालय ने कल रात ही स्थिति संभाल ली। अपराधी को तुरंत पकड़ लिया गया, और विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने परिसर के कई चक्कर लगाए, हर नुक्कड़ व कोने पर गश्त की, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि परिसर शांतिपूर्ण और सुरक्षित रहे।’
भाषा जोहेब रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.