scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशकोटा के समीप एक झरने में डूबकर बरेली के एक छात्र की मौत

कोटा के समीप एक झरने में डूबकर बरेली के एक छात्र की मौत

Text Size:

कोटा (राजस्थान), 16 जुलाई (भाषा) कोटा के पास भीमलत झरने में बुधवार सुबह बह जाने से बरेली के 19 वर्षीय एक विद्यार्थी की मौत हो गयी जो आईआईटी जेईई (अभियांत्रिकी प्रवेश परीक्षा) की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि जान गंवाने वाले इस छात्र की पहचान मोहम्मद मुजीब सैफी के रूप में हुई है जो अपने चार दोस्तों (जेईई परीक्षार्थी) के साथ नहाने के लिए झरने पर आया था।

बूंदी के क्षेत्र निरीक्षक रमेश आर्य ने बताया कि पांचों लोग स्कूटर और मोटरसाइकिल से बूंदी तक लगभग 70 किलोमीटर की यात्रा की और झरने का पता लगाने के लिए ‘गूगल मैप’ का इस्तेमाल किया।

पुलिस के अनुसार पांचों सुबह करीब पांच बजे झरने पर पहुंचे और नहाने लगे। सुबह करीब साढ़े सात बजे सैफी ने बहते हुए पानी में अपनी शर्ट को बचाने की कोशिश की लेकिन यही बात उसके लिए महंगी पड़ गई और वह तेज बहाव में बह गया।

आर्य ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल ने उसकी तलाश शुरू की और पांच घंटे बाद पानी में चट्टानों के बीच फंसा उसका शव निकाला।

सैफी पिछले दो सालों से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था और कोटा के एक छात्रावास में रह रहा था।

पुलिस ने बताया कि उसके माता-पिता को सूचित कर दिया गया है और वे कोटा आ रहे हैं।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments