गाजियाबाद (उप्र), तीन अप्रैल (भाषा) गाजियाबाद में रेलवे पुल की रेलिंग तोड़कर एक कार झुग्गी पर जा गिरी जिससे एक गर्भवती महिला और उसका परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे हुई जब न्यू गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास एक कार रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) की रेलिंग तोड़कर 50 फुट नीचे एक झुग्गी पर जा गिरी।
उसने बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई अयोध्या जिले की निवासी मधु (33) अपने पति संदीप (36) और अपने दो बच्चे शिवम (आठ) और कार्तिक (तीन) के साथ सो रही थी।
पुलिस ने बताया कि चारों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर कवि नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नौ माह की गर्भवती मधु, उसके पति और बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार ने बताया कि मधु को बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मधु के जीजा टीटू ने संवाददाताओं को बताया कि इस दुर्घटना में मधु के पैर, पेट, कमर और सिर में चोट आयी है और वह हादसे के बाद से वह होश में नहीं आई है।
चिकित्सकों ने आपातकालीन ऑपरेशन किया और मधु ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। हालांकि, मधु की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कार के अंदर फंसे चार युवकों को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही उन्हें बाहर निकाला गया, वे सभी भाग गए।
घटना के बाद टीटू ने कवि नगर थाने में चारों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि कार सवार चारों युवक शराब के नशे में थे और लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे।
पुलिस ने कार जब्त कर ली है। कार गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के हरमुखपुरी निवासी जुवेद खान के नाम पर पंजीकृत है।
भाषा सं. सलीम खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.