scorecardresearch
रविवार, 6 जुलाई, 2025
होमदेशअसम में गैंडे के सींग के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

असम में गैंडे के सींग के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Text Size:

जोरहाट (असम), 27 जुलाई (भाषा) असम के जोरहाट जिले में एक गैंडे के सींग के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जोरहाट के पुलिस अधीक्षक मोहन लाल मीणा ने कहा कि व्यक्ति को मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया गया था।

मीणा ने बताया, “हमने पुलीबोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहबोंधा के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से गैंडे का सींग भी बरामद किया गया है।”

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तस्कर जोरहाट जिले के टिटाबोर का रहने वाला था।

मीणा ने बताया, “हमने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि वह किसी गिरोह से जुड़ा है या नहीं।”

भाषा

फाल्गुनी सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments